थाना कोहेफिजा द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए आज बैरागढ़ रोड, सुदर्शन सिटी मॉल में स्थित इंफिनिटी जिम को खोलकर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी शासकीय आदेश का पालन ना करते हुए जिम का संचालन किया जा रहा था।
जिम में कुछ महिला एवं पुरुष एक्सरसाइज करते हुए पाए गए। इस पर कार्रवाई करते हुए जिम के संचालक राजकुमार पंथी पिता मनोज पंथी, इयर्स निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी नारियल खेड़ा और पंकज फुलवानी पिता नारायण दास फुलवानी निवासी बैरागढ़ के विरुद्ध धारा 188 आईपीसी के तहत कार्यवाही की गई।
शासकीय आदेश का उल्लंघन कर जिम का संचालन करने पर संचालक के विरुद्ध कोहेफिजा पुलिस ने किया केस दर्ज -
• Mr. Shivnandan singh solanki