जिला आपूर्ति नियंत्रक, भोपाल श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया द्वारा अपने समस्त क्षेत्रीय कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों के साथ शहर में स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकानो के निरीक्षण में आज गुलमर्ग प्राथमिक सहकारी भंडार छोला रोड, सुरभि महिला प्राथमिक सहकारी भंडार छोला रोड, शिव शक्ति प्राथमिक सहकारी भंडार बैरागढ़, सत्यम प्राथमिक सहकारी भंडार बैरागढ़, संजय प्राथमिक सहकारी भंडार बैरागढ़ और बजरंग प्राथमिक सहकारी भंडार नूर महल रोड का औचक निरीक्षण करने पर यह बंद पाए जाने पर इन संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री तरुण पिथोड़े द्वारा निर्देश दिए गए थे कि इस कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत बेघर, बेसहारा, मजदूरों और अंत्योदय प्राथमिक परिवारों को इस आपदा के समय भी खाद्यान्न प्रतिदिन उचित मूल्य दुकान पर प्रातः 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक खोल कर वितरण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
उक्त निर्देशों का पालन नही करने पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियन्त्रण आदेश और मध्य प्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश का स्पष्ट उल्लंघन और आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं के तहत दंडनीय अपराध है।
जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा 06 संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस जारी शासकीय उचित मूल्य की दुकान बंद पाए जाने पर जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा की गई कार्यवाही भोपाल | 03-मई-2020