नि:स्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं दे रहे वॉलिंटियर्स को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री वर्मा की सलाह पर दैनिक वस्तुएं उपलब्ध कराई गई

इस विषम परिस्थिति और कोरोना संकटकालीन समय में सैंपल टेस्टिंग कार्य में भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल में वॉलिंटियर की ड्यूटी लगाई गई है,जो निस्वार्थ भाव से होकर अपनी सेवा दे रहे हैं। इन वॉलिंटियर्स की दैनिक वस्तुओं की उपलब्धता के लिए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री देवेंद्र वर्मा द्वारा सहृदयता दिखाते हुए सहर्ष उन्होंने दैनिक वस्तुओं का सामान उन तक पहुंचाया और इस मानव सेवा को परिपूर्ण किया साथ ही श्री वर्मा की पहल पर  एक दुकान मालिक ने गुप्त दान के तहत नाम नही बताने की शर्त पर  एक हजार रुपए कीमत की 15 किट इन कोरोना वारियर को उपलब्ध कराई गई।
   वहीं यह वॉलिंटियर्स लैब टेस्टिंग जैसे कोरोना संक्रमण के दौरान अपने घरों से दूर रहते हुए और घर को छोड़कर इस कार्य को प्राथमिकता और मानव सेवा को चरितार्थ करते हुए सैंपल, लैब टेस्टिंग में कार्य कर रहे हैं।
   इस संघर्ष के समय  प्रत्येक कोरोना वरियर कहीं ना कहीं दूसरे कोरोना वारियर की आत्मरक्षा और उसकी सेवा के लिए तत्पर तैयार रहते हैं, उन्हें मालूम है कि यह लड़ाई एक जुटता से ही जीती जा सकती हैl


Popular posts
शासकीय आदेश का उल्लंघन कर जिम का संचालन करने पर संचालक के विरुद्ध कोहेफिजा पुलिस ने किया केस दर्ज -
Image
इंदौर से आए 80 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण -
Image
जिले मे 31 मई तक लाक डाउन बढ़ाया गया -
अन्य राज्यों के 10 हजार मजदूरों को सरकार ने बसों से उनके गृह राज्य की सीमा तक पहुँचाया मध्यप्रदेश ऐसी व्यवस्था करने वाला देश का अकेला राज्य रायसेन | 13-मई-2020
गृह मंत्रालय ने ट्रेन से लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए मानक परिचालन प्रोटोकॉल जारी किया केवल ऐसे व्यक्तियों को ही ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी जिनमें कोरोना बीमारी का कोई भी लक्षण नहीं होगा रायसेन | 11-मई-2020