कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री तरुण पिथोड़े ने होम्योपैथिक कॉलेज एवं टीबी अस्पताल और एडवांस मेडिकल कालेज भोपाल को लक्षण रहित कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्तियों को ऑब्जरवेशन हेतु कोविड केयर सेंटर के रूप में चिन्हाकित किया है । जो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य करेंगे।
जारी आदेश में कलेक्टर श्री पिथोड़े ने श्री राजेश शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी टीटी नगर श्री मनोज उपाध्याय अनुविभागीय अधिकारी बैरागढ़ और श्री राजेश गुप्ता अनुविभागीय अधिकारी कोलार को नगर निगम, स्वास्थ्य, खाद्य, सुरक्षा व्यवस्था हेतु संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी तरह श्री उमेश तिवारी, श्री भूपेन्द्र सिंह और श्री नागेन्द्र पटेरिया नगर पुलिस अधीक्षक को आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के लिए, डॉ. प्रभाकर तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक मेडिकल उपकरण, पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी के लिए, श्री मयंक वर्मा, श्री मेहताब सिंह और आर पी मिश्रा अपर आयुक्त नगर निगम को नोडल अधिकारी से समन्वय सहित अन्य समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए, श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को नोडल अधिकारी से परस्पर समन्वय स्थापित कर खाद्य पदार्थों की आपूर्ति बनाए रखने के लिए और श्री संजीव दुबे, सहायक आबकारी आयुक्त को आवश्यकतानुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए नियुक्त किया गया है। सभी अधिकारी प्रोटोकॉल अनुसार व्यवस्था बनाए रखेंगे।
होम्योपैथिक कॉलेज, टीबी अस्पताल और एडवांस मेडिकल कॉलेज कोविड केयर सेंटर के रूप में चिन्हांकित किया कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री पिथोड़े ने जारी किए आदेश भोपाल | 01-मई-2020