स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये लागू किये गए लॉक डाउन की अवधि में प्रदेश के विद्यार्थी अपने घर पर नियमित अध्ययन कर सकें। इसके लिये स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार 11 मई से दूरदर्शन नेशनल चैनल पर घर पर पढ़ाई और शिक्षा के उद्देश्य से शैक्षणिक कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा।
दूरदर्शन नेशनल चैनल पर 11 मई से प्रात: 10 बजे से 10:30 बजे तक मीना की दुनिया एवं जीवन कौशल, प्रात: 10:30 बजे से प्रात: 11 बजे तक प्राथमिक शाला प्रसारण (कक्षा 1 से 5), प्रात: 11 बजे से प्रात: 11:30 बजे तक माध्यमिक शाला प्रसारण (कक्षा 6 से 8), प्रात: 11:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक कक्षा 9 व 11 हेतु प्रसारण, दोपहर 12 बजे से दोपहर 01 बजे तक कक्षा 10 हेतु प्रसारण और दोपहर 01 बजे से दोपहर 02 बजे तक कक्षा 12 हेतु प्रसारण किया जाएगा। डीडी नेशनल चैनल सभी प्रकार के एंटीना एवं केबल कनेक्शन पर मुफ्त उपलब्ध है। साथ ही मोबाइल पर भी https://m.youtube.com/watch?v=h3RhpgO2ItQ लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।
दूरदर्शन पर 11 मई से होगा शैक्षिक कार्यक्रम क्लास रूम का प्रसारण
• Mr. Shivnandan singh solanki