भोपाल में कंटेनमेंट क्षेत्रों में 1200 से सेम्पल लिये गए मंगलवारा, छावनी क्षेत्र और इस्लामपुर में सेनेटाइजिंग अभियान और सेम्पलिंग की गई भोपाल | 05-मई-2020

   भोपाल में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एक अलग रणनीति पर काम किया जा रहा, जिस क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव  मरीज मिलता है। उसके फर्स्ट कांटेक्ट को सर्च करके इसके साथ ही उसके आसपास के क्षेत्र के लोगों को कोरेन्टीन किया जा रहा है  तइनको संस्थागत कोरेन्टीन किया जाकर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है उसके बाद इनके सैंपल लेने की कार्रवाई की जा रही है मंगलवारा, छावनी क्षेत्र  और इस्लामपुर घनी बस्तियों में व्यापक रूप से सेम्पलिंग की गई है। कोरोना पॉजिटिव रिजल्ट आने पर आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट  घोषित करके व्यापक रूप से स्क्रीनिंग और सैनिटाइजिंग की जा रही है आज मंगलवार और छावनी क्षेत्र में 500 से ज्यादा सैंपल लिए गए इसी प्रकार इस्लामपुर क्षेत्र में भी सर्वे टीम में के साथ संपन्न इनकी ने भी कार्रवाई करते हुए सैंपल लिए हैं आज भोपाल में 1200 से अधिक सैंपल लिए गए हैं। गांधी मेडिकल कॉलेज से 800 सैंपल को जांच के लिए अहमदाबाद भेजा गया है कलेक्टर श्री तरुण पिथोडे के निर्देश पर व्यापक रूप से शहर के कई क्षेत्रों में इसप्रकार की कार्रवाई जारी है। आज कलेक्टर ने  बाहर से  आये नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया  कि सभी लोग की  फील्ड में रहकर कार्यवाही करें अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है आज भोपाल के क्षेत्रों में 12 सौ से अधिक सैंपल लिए गए हैं  आज शाम 7:00 बजे के बाद भी 4 टीमें सेम्पलिंग के लिए रवाना की गई हैं ।


Popular posts
शासकीय आदेश का उल्लंघन कर जिम का संचालन करने पर संचालक के विरुद्ध कोहेफिजा पुलिस ने किया केस दर्ज -
Image
इंदौर से आए 80 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण -
Image
जिले मे 31 मई तक लाक डाउन बढ़ाया गया -
अन्य राज्यों के 10 हजार मजदूरों को सरकार ने बसों से उनके गृह राज्य की सीमा तक पहुँचाया मध्यप्रदेश ऐसी व्यवस्था करने वाला देश का अकेला राज्य रायसेन | 13-मई-2020
गृह मंत्रालय ने ट्रेन से लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए मानक परिचालन प्रोटोकॉल जारी किया केवल ऐसे व्यक्तियों को ही ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी जिनमें कोरोना बीमारी का कोई भी लक्षण नहीं होगा रायसेन | 11-मई-2020