भोपाल संभाग में मनरेगा के तहत 40 हज़ार से अधिक मजदूरों को दिया गया रोजगार -

कोविड-19 लॉकडाउन कें दौरान मध्यप्रदेश शासन ने ग्रामीण स्तर पर अर्थव्यवस्था को बड़ी राहत देते हुए मनरेगा के कार्य प्रारंभ कराए गए हैं। भोपाल संभाग अंतर्गत  2 हज़ार 373 ग्राम पंचायतों में से 2 हज़ार 117 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिए गए है।  शुरू किए गए  8 हज़ार 514 रोजगार मूलक  कार्यों में 40 हज़ार 359 मजदूरों को रोजगार दिया जा रहा है।
         भोपाल संभाग अन्तर्गत क्रमशः  जिला भोपाल में 187 ग्राम पंचायतों में 157 ग्राम पंचायतों में मनरेगा का कार्य प्रगति पर है जिनमें 1021 रोजगार मूलक कार्यों में 2328 मजदूर कार्यरत है ।जिला रायसेन में 491 ग्राम पंचायतों में से 418 ग्राम पंचायतों में मनरेगा का कार्य प्रारंभ हो चुका है जिसके तहत  1565 रोजगार मूलक कार्यों में 6380 मजदूर कार्यरत है। इसी तरह राजगढ़ जिले में 621 ग्राम पंचायतों में से 598 ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य प्रारंभ हो चुका है जिसके तहत 3255 रोजगार मूलक कार्यों में 16271 मजदूर कार्यरत हैं । जिला विदिशा में 577 ग्राम पंचायतों में से 465 ग्राम पंचायतों में मनरेगा का कार्य प्रारंभ हो चुका है जिसमें 1596 रोजगार मूलक कार्यों में 6521 मजदूर कार्यरत हैं  तथा  जिला सीहोर में 497 ग्राम पंचायतों में से 479 ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य के अंतर्गत  1077 रोजगार मूल्य कार्यों में 8859 मजदूर कार्यरत हैं ।
        मनरेगा के कार्यों के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत में कोविड 19 वायरस के संक्रमण को रोकने एवं बचाव के सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए गए हैं। सभी मजदूरों को मास्क पहनाकर कार्य कराए जा रहा है एवं समय-समय पर उनको सैनिटाइज किया जाता है। कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराया जा रहा है। ग्रीष्मकालीन परिस्थितियों को देखते हुए कार्यस्थल पर ही साफ पीने का पानी की व्यवस्था की गई है। शासन के मनरेगा के कार्य प्रारंभ करने के निर्णय से ग्राम वासियों में खुशी की लहर है। रोजगार मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी और परिवार का पालन पोषण करने में अधिक सक्षम होंगे।


Popular posts
गृह मंत्रालय ने ट्रेन से लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए मानक परिचालन प्रोटोकॉल जारी किया केवल ऐसे व्यक्तियों को ही ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी जिनमें कोरोना बीमारी का कोई भी लक्षण नहीं होगा रायसेन | 11-मई-2020
इंदौर से आए 80 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण -
Image
जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा 06 संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस जारी शासकीय उचित मूल्य की दुकान बंद पाए जाने पर जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा की गई कार्यवाही भोपाल | 03-मई-2020
शासकीय आदेश का उल्लंघन कर जिम का संचालन करने पर संचालक के विरुद्ध कोहेफिजा पुलिस ने किया केस दर्ज -
Image
भोपाल जिले में 22 मार्च से अब तक लॉकडाउन उल्लंघन के कुल 3550 मामले हुए दर्ज विगत 24 घण्टे में कुल 80 मामले किये दर्ज भोपाल | 08-मई-2020