भोपाल पुलिस ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने और जन जागरूकता के लिए निकाला फ्लैग मार्च
कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लागू टोटल लॉकडाउन के दौरान  जिला भोपाल में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने और आमजन में सोशल डिस्टेंसिंग की जागरूकता फैलाने के लिए कलेक्टर श्री तरुण पिथौड़े और डीआईजी श्री इरशाद वली के दिशा निर्देशन में आज नए व पुराने भोपाल में पुलिस फ्लैग मार्च निकाला गया। 

 

        इस फ्लेगमार्च में रुद्र, वज्र, जिप्सी व बस समेत 15 वाहन शामिल रहे, जिससें एसटीएफ, क्यू आरएफ, एसएएफ व जिला बल समेत करीब 120 पुलिसकर्मी सम्मिलित रहे। फ्लैग मार्च आज दोपहर पुराने पुलिस कंट्रोल रूम से प्रारंभ होकर एक्सटॉल तिराहा, जिंसी चौराहा, बोगदा पुल, ऐशबाग स्टेडियम के पास से होते हुए महामाई का बाग से थाना अशोकागार्डन क्षेत्र द्वारिका नगर होते हुए चांदबड़  से वापस होते हुए थाना बजरिया तिराहा पहुंचा । ओवर ब्रिज होते हुए संगम टाकीज तिराहा, नादरा बस स्टेंड, भोपाल टॉकीज चौराहा, सिंधी कॉलोनी चौराहा, थाना टीला क्षेत्र, डीआईजी बंगला, हाऊसिंग बोर्ड होते हुए 80 फिट रोड से बेस्ट प्राइस, भानपुर तिराहा, छोलामन्दिर क्षेत्र, दशहरा मैदान से 80 फिट रोड होते हुए वापस डीआईजी बंगला चौराहा पहुँचा ।वहां से BGBT कॉलेज, मिलेट्री गेट, बजरिया चौराहा होते हुए शाहजहांनाबाद थाने के सामने से होते हुए इमामी गेट, पीरगेट, रेतघाट, पॉलीटेक्निक चौराहा, राजभवन तिराहा होते हुए वापस पुलिस कंट्रोल रूम पर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च के दौरान द्वारा समस्त थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन का सख़्ती से पालन करवाये जाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने  के लिए लगातार अनाउंसमेन्ट कर आमजन को सख्त समझाइश दी जा रही है। 

       आज किये गए फ्लैग मार्च से निश्चित ही जनता में कोरोना संक्रमण को रोकथाम हेतु पुलिस की मौजूदगी और सख्ती का आभास हुआ और  इस फ्लैग मार्च से जनता कोरोना संक्रमण की गम्भीरता को समझेगी एवं लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कर पुलिस व प्रशासन का सहयोग करेगी।

Popular posts
गृह मंत्रालय ने ट्रेन से लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए मानक परिचालन प्रोटोकॉल जारी किया केवल ऐसे व्यक्तियों को ही ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी जिनमें कोरोना बीमारी का कोई भी लक्षण नहीं होगा रायसेन | 11-मई-2020
इंदौर से आए 80 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण -
Image
जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा 06 संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस जारी शासकीय उचित मूल्य की दुकान बंद पाए जाने पर जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा की गई कार्यवाही भोपाल | 03-मई-2020
शासकीय आदेश का उल्लंघन कर जिम का संचालन करने पर संचालक के विरुद्ध कोहेफिजा पुलिस ने किया केस दर्ज -
Image
भोपाल जिले में 22 मार्च से अब तक लॉकडाउन उल्लंघन के कुल 3550 मामले हुए दर्ज विगत 24 घण्टे में कुल 80 मामले किये दर्ज भोपाल | 08-मई-2020