अप्रैल माह में जारी होने वाले विद्युत देयक के लिए नई व्यवस्था - सीहोर | 02-अप्रैल-2020

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के कारण प्रदेश मे  सभी जिलों में लॉक डाउन किया गया है, जिसके कारण विद्युत वितरण कंपनी की मीटर रीडिंग, बिल वितरण एवं बिल भुगतान सेवाएँ प्रभावित हुई है। इस कारण से उपभोक्ताओं की सुविधा के दृष्टिगत निर्णय लिये गये है। लॉक डाउन के दौरान जिन निम्न दाब उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग निर्धारित दिनांक तक नहीं हो पायेगी, उनके देयक प्रावधिक आधार पर पूर्व माह की रीडिंग के आधार पर बनाये जायेंगे। अगले माह की रीडिंग प्राप्त होने पर प्रावधिक रूप से भुगतान की गई राशि का स्वतः समायोजन हो जायेगा।
    लॉक डाउन की स्थिति में विद्युत देयकों का वितरण नही हो सकेगा अत: उपभोक्ता अपने देयक कंपनी की वेब साइट (portal.mpcz.in) से डाउनलोड कर सकते है। उपभोक्ता जिन्होनें अपने मोबाइल नंबर दर्ज किये हुए है, उन्हे देयक की जानकारी मोबाइल नम्बर पर भी प्रेषित की जायेगी। उपभोक्ता, अपने देयकों का भुगतान, कंपनी की वेबसाइट से या उपाय (UPAY) मोबाइल एप से online, या mponline के कियोस्क अथवा वेबसाइट से कर सकते हैं। उपभोक्ताओं को लॉक डाउन की स्थिति मे भी विद्युत का सतत प्रदाय जारी रखने के समस्त प्रयास किये जा रहे है। विषम परिस्थितियों मे समस्त उपभोक्ताओं से आनलाइन भुगतान करने के साथ ही सहयोग अपेक्षित है।


Popular posts
गृह मंत्रालय ने ट्रेन से लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए मानक परिचालन प्रोटोकॉल जारी किया केवल ऐसे व्यक्तियों को ही ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी जिनमें कोरोना बीमारी का कोई भी लक्षण नहीं होगा रायसेन | 11-मई-2020
इंदौर से आए 80 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण -
Image
जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा 06 संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस जारी शासकीय उचित मूल्य की दुकान बंद पाए जाने पर जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा की गई कार्यवाही भोपाल | 03-मई-2020
शासकीय आदेश का उल्लंघन कर जिम का संचालन करने पर संचालक के विरुद्ध कोहेफिजा पुलिस ने किया केस दर्ज -
Image
भोपाल जिले में 22 मार्च से अब तक लॉकडाउन उल्लंघन के कुल 3550 मामले हुए दर्ज विगत 24 घण्टे में कुल 80 मामले किये दर्ज भोपाल | 08-मई-2020