कोरोना के खिलाफ जंग(4 जिलों को किया लॉक डाउन)
     कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने बताया है कि रविवार के जनता कर्फ्यू और सम्भाग के 4 जिलो में आज से 31 मार्च तक लागू लॉक डाउन के दौरान सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति निर्बाध रूप से बनी हुई है।उन्होंने सम्भाग के नागरिकों और लॉक डाउन के दौरान सभी तरह की सेवाओं में तत्पर सरकारी मशीनरी की भी सराहना की है।

 

      कमिश्नर श्रीमती श्रीवास्तव ने बताया कि सम्भाग के भोपाल जिले को छोड़कर अन्य 4 जिलों में कोरोना वायरस से कोई भी व्यक्ति संक्रमित नही पाया गया है।उन्होंने बताया कि सभी कलेक्टर को निर्देश दिए गये है कि उनके जिले में हाल में विदेश से आये सभी व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें आवश्यकता अनुसार कोरेन्टीन अथवा आइसोलेट किया जाए। अब तक भोपाल में जहाँ एक मरीज का एम्स में उपचार चल रहा है,वहां विदेश से आये व्यक्तियों को उनके आवास पर ही आइसोलेट किया जा रहा है।स्वास्थ्य अमला इन पर पूरा ध्यान दे रहा है ,वंहा नागरिक भी पूरा सहयोग कर रहे है।

 

      इधर सभी जिलों में श्रद्धालुओं की भीड़ वाले धर्म स्थानों,घाटों आदि को आमजनों की आवाजाही के लिये बन्द कर दिया गया है।वर्ष में एक बार लगने वाले मेलो को भी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के दृष्टिगत रोक दिया गया है।इस बीच सभी जिलों से अंतर जिला और अन्य जिलों को जाने वाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट को भी रोका गया है।इन जिलों में आने जाने वालों को पुलिस से पर्याप्त उचित कारण के अनुमतिदी जाएगी।इन व्यक्तियों से कहा गया है कि वे संक्रमण से बचाव के सभी प्रोटोकॉल का पालन करेंगे।

 

        श्रीमती श्रीवास्तव ने आज आवश्यक दवाइयों आदि के भंडारण की स्थिति की भी जानकारी ली। सम्भाग के सभी जिलों में दवाइयों आदि का पर्याप्त भंडारण है। सम्भाग में सभी जगह राशन,दूध,पेट्रोल पंप,गैस एजेंसी,मेडिकल स्टोर्स सब्जीऔर फल विक्रय जैसी सेवाएं बहाल है।सभी जिलों में दूध की आपूर्ति भी सामान्य रही और भोपाल दुग्ध संघ में भी समितियो से दूध का परिवहन भी रोज की तरह हुआ।

 

      सम्भाग में अत्यावश्यक सेवाओ को छोड़कर सभी कार्यालयों में आज से घर से काम की व्यवस्था लागू की गई है।उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया है कि शासन की बिजली,पानी सफाई चिकित्सा सुरक्षा जैसी सेवाओ को निर्बाध रखा गया है और इन सेवाओं में कोई कमी नही होने दी जाएगी। उन्होंने नागरिकों से संयम के साथ इस बीमारी से जंग में सहयोग की अपील की है। 

Popular posts
गृह मंत्रालय ने ट्रेन से लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए मानक परिचालन प्रोटोकॉल जारी किया केवल ऐसे व्यक्तियों को ही ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी जिनमें कोरोना बीमारी का कोई भी लक्षण नहीं होगा रायसेन | 11-मई-2020
इंदौर से आए 80 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण -
Image
जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा 06 संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस जारी शासकीय उचित मूल्य की दुकान बंद पाए जाने पर जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा की गई कार्यवाही भोपाल | 03-मई-2020
शासकीय आदेश का उल्लंघन कर जिम का संचालन करने पर संचालक के विरुद्ध कोहेफिजा पुलिस ने किया केस दर्ज -
Image
भोपाल जिले में 22 मार्च से अब तक लॉकडाउन उल्लंघन के कुल 3550 मामले हुए दर्ज विगत 24 घण्टे में कुल 80 मामले किये दर्ज भोपाल | 08-मई-2020