किरण के लिये रोजगार का जरिया बनी बकरियां (सफलता क़ी कहानी)


    भले ही बकरियां शारीरिक आकार में छोटी होती हैं, लेकिन वे आज ग्रामीण अंचल में समाज का आर्थिक बन गई हैं।
    दतिया से करीब दस किलोमीटर दूर ग्राम मुरैरा में साल भर पहले स्वसहायता समूह से दस हजार रूपये का कर्ज लेकर दो बकरियों से बकरी डेयरी की शुरूआत करने वाली किरण की बकरियों की संख्या आज बढ़कर चार बकरियां हो गई हैं। इनके दूध और जैविक खाद से अच्छी आय हो रही है।
    कहने को तो किरण के पति एक प्रायवेट संस्थान में माली का काम करते हैं, लेकिन उनकी आमदनी से घर का खर्च चलाना मुश्किल था। इस आर्थिक तंगी से निजात पाने के लिए वह स्वयं का व्यवसाय होने का सपना देखा करती थीं। मगर दो साल पहले सरकार के मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन ने अम्बेडकर आजीविका स्वसहायता समूह गठित कर उसमें किरण को शामिल कर समूह से वित्तीय मदद दिलवाकर बकरी पालन व्यवसाय को शुरू कराया, तब से हालात बदलने शुरू हुए।
    इस मदद से किरण की पारिवारिक स्थिति में बदलाव दिखलाई देता है। बकरी पालन शुरू करते समय किरण ने यह सोचा ही नहीं था कि वह आजीविका चलाने लायक कमाई कर सकती हैं और उनकी गांठ में चार पैसे हो जाएंगे। इससे आगे चलकर उन्हें और अच्छी कमाई होने की संभावना है। किरण खुश होते हुए कहती हैं,‘‘ पैसे हाथ में आने से अब अच्छी तरह खा-पी रहे हैं।‘‘ ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियेाजना प्रबंधक श्रीमती संतमती खलको कहती हैं कि ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं के लिए बकरी पालन व्यवसाय लाभदायक है।



Popular posts
गृह मंत्रालय ने ट्रेन से लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए मानक परिचालन प्रोटोकॉल जारी किया केवल ऐसे व्यक्तियों को ही ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी जिनमें कोरोना बीमारी का कोई भी लक्षण नहीं होगा रायसेन | 11-मई-2020
इंदौर से आए 80 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण -
Image
जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा 06 संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस जारी शासकीय उचित मूल्य की दुकान बंद पाए जाने पर जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा की गई कार्यवाही भोपाल | 03-मई-2020
शासकीय आदेश का उल्लंघन कर जिम का संचालन करने पर संचालक के विरुद्ध कोहेफिजा पुलिस ने किया केस दर्ज -
Image
भोपाल जिले में 22 मार्च से अब तक लॉकडाउन उल्लंघन के कुल 3550 मामले हुए दर्ज विगत 24 घण्टे में कुल 80 मामले किये दर्ज भोपाल | 08-मई-2020